यू आर राव समिति

खेल संसार

यू आर राव समिति

5 फ़रवरी 2015 को 05:18 pm बजे0

यू आर राव समिति का गठन मानव संसाधन मंत्रालय ने इसरो के पूर्व अध्‍यक्ष राव की अध्‍यक्षता में किया किया था. इसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की समीक्षा का काम सौंपा गया था. समिति का कहना है कि तकनीकी शिक्षा की सालाना फीस छह हजार रपये से अधिक नहीं हो चाहिए. तकनीकी शिक्षा में इंजीनियरिग, मैनेजमेंट, आर्किटेक्‍चर, टाऊन एंड कंट्री प्‍लानिंग, फार्मेसी आता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...