मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी

खेल संसार

मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी

25 फ़रवरी 2015 को 02:44 pm बजे0

मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी (Maulana Abul Kalam Azad Trophy) अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंटों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय को दी जाती है. इस ट्राफी में नकद पुरस्कार 10 लाख रुपये (प्रथम स्थान), पांच लाख रुपये (दूसरा स्थान) दिया जाता है. य ह ट्राफी 1956-57 में बांबे यूनि‍वर्सिटी को दी गई थी. पिछले कुछ साल से यह ट्राफी पंजाब के शिक्षण संस्थायनों को जा रही है. 2013-14 के लिए भी यह ट्राफी पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला को प्रदान की गई.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...