मोड वैट

खेल संसार

मोड वैट

7 फ़रवरी 2015 को 09:13 pm बजे0

मोडवैट या माडवैट यानी मोडीफाइड वैल्यू एडड टैक्स. इस कर के निर्धारण में बाजार में बिकने के लिए अंतिम रूप से तैयार वस्तु के कुल कर में से उसके उत्पादन में इस्‍तेमाल विभिन्न कच्‍चे माल पर आयद कर घटा दिया जाता है. मोडवैट की शुरुआत 1986-87 के बजट में हुई. इस केन्द्रीय उत्पाद शुल्क का बड़ा फायदा यह है कि विनिर्मित उत्‍पादों के कच्‍चे माल या आगतों पर बार-बार उत्पाद कर नहीं देना पड़ता.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...