मार्टिन गुप्टिल, 105 रन
खेल संसार
मार्टिन गुप्टिल, 105 रन
13 मार्च 2015 को 08:54 pm बजे0
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज (Martin Guptill) ने विश्वकप 2015 के 37वें पूल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जमाया. यह विश्वकप में उनका पहला शतक रहा. विश्वकप 2015 के शतकवीरों की सूची यहां देखें. सलामी बल्लेबाज गुप्टिल ने 100 गेंदों में 11 चौकों व दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए. यह शतक उन्होंने ऐसे समय में लगाया जबकि दूसरे छोर पर विकेट लगातार गिर रहे थे और टीम एक तरह से दबाव में थी. न्यूजीलैंड ने यह विकेट तीन विकेट से जीता और गुप्टिल मैन आफ द मैच रहे.