मानव विकास सूचकांक

खेल संसार

मानव विकास सूचकांक

7 फ़रवरी 2015 को 02:45 am बजे0

मानव विकास सूचकांक किसी देश विशेष के मानव विकास के स्‍तर को प्रदर्शित करता है. किसी देश में बुनयादी मानवीय सुविधाओं की औसत प्राप्ति को मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) द्वारा नापा जाता है. यह आकलन जीवन प्रत्याशा, शिक्षा का स्तर व प्रति व्यक्ति आय आदि के आधार पर किया जाता है. मानव विकास सूचकांक को सबसे पहले 1990 में महबूब उल हक ने पेश किया. प्रोफेसर महबूब उल हक पाकिस्‍तानी अर्थशास्‍त्री थे. बाद में अमर्त्‍य सेन भी इसे अपनाया. देश अलावा राज्‍य व शहर स्‍तर पर एचडीआई प्रकाशित की जाती है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...