मांकड़ रन आउट

खेल संसार

मांकड़ रन आउट

13 फ़रवरी 2015 को 12:08 am बजे0

मांकड़ (mankad) शब्द भारतीय आलराउंडर वीनू मांकड़ के नाम पर पड़ा है. गेंदबाज जब गेंद करने के बजाय नानस्ट्राइकर छोर पर रन के लिये आगे बढ़ने वाले बल्लेबाज को रन आउट कर दे तो उसे मांकड़ भी कहा जाता है. इस तरह के आउट कम देखने को मिलते हैं. पहले इसे खेल भावना के विपरीत माना जाता था लेकिन अब आईसीसी ने भी एकदिवसीय क्रिकेट के अंतिम क्षणों में गेंदबाजों को ऐसा करने की अनुमति दे दी है. वीनू मांकड़ ने आस्ट्रेलियाई बिल ब्राउन को दो बार इस तरह से आउट किया था.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...