मल्लिका श्रीनिवासन

खेल संसार

मल्लिका श्रीनिवासन

6 फ़रवरी 2015 को 06:15 pm बजे0

मल्लिका श्रीनिवासन को देश की सबसे सफल महिला मुख्‍य कार्याधिकारी या सीईओ माना जाता है. वे ट्रेक्‍टर एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड, टैफे की चेयरपर्सन हैं. मई 2012 में उन्‍हें टाटा स्‍टील के निदेशक मंडल में अतिरिक्‍त निदेशक के रूप में शामिल करने की घोषणा की गई. मल्लिका का जन्‍म 19 नवंबर 1959 को मद्रास में उद्योगपति ए सिवासैलम के घर हुआ. उन्‍होंने मद्रास विश्‍वविद्यालय से अर्थशास्‍त्र में स्‍नातकोत्‍तर किया. उन्‍होंने व्‍हार्टन स्‍कूल आफ यूनिवर्सिटी आफ पेनसिलवेनिया से एमबीए किया. उनकी शादी वेणु श्रीनिवासन से हुई और वे दो बच्‍चों की मां हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...