ब्रजेंद्र काला

खेल संसार

ब्रजेंद्र काला

7 फ़रवरी 2015 को 02:12 am बजे0

ब्रजेंद्र काला भारतीय अभिनेता हैं जो फिल्‍म पानसिंह तोमर के नवर्स पत्रकार की भूमिका निभाकर चर्चा में आए. मथुरा आकाशवाणी से जुड़े ब्रजेंद्र ने लगातार 18 साल तक थिएटर किया. इसके बाद वह फिल्मों और टेलीविजन की ओर मुड़े. वह ‘जब वी मेट’ में टैक्सी ड्राइवर तथा ‘हासिल’ में अखबार बेचने वाले सुग्गी की भूमिका निभा चुके हैं. 2005 से हासिल के बाद से वह फिल्‍मों में लगातार सक्रिय हैं और कार्तिक कालिंग कार्तिक, मिथ्‍या, फंस गये रे ओबामा, मेरे ब्रदर की दुल्‍हन तथा अग्निपथ में भी वह छोटी मोटी भूमिका निभा चुके हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...