
बैंडविड्थ
खेल संसार
बैंडविड्थ
1 अप्रैल 2017 को 10:03 pm बजे0
बैंडविड्थ शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर कंप्यूटिंग व कंप्यूटिंग विज्ञान में किया जाता है. इसे किसी माध्यम से भेजे जाने वाले डेटा की स्पीड का पैमाना कहा जाता सकता है जिसकी गणना आमतौर पर केबी प्रति सेकंड या एमबी प्रति सेकंड की जाती है. एक तरह से यह किसी संचार माध्यम की सूचना वहन करने की क्षमता भी दिखाती है. यानी किसी निश्चित अवधि में भेजी गई या भेजने की क्षमता की सूचना. बैंडविड्थ जितनी अधिक होगी सूचनाओं का आदान-प्रदान उतना ही अधिक या तीव्र गति से होगा.