बेंगलुरू की दूसरी जीत, रायल्स की दूसरी हार

खेल संसार

बेंगलुरू की दूसरी जीत, रायल्स की दूसरी हार

25 अप्रैल 2015 को 08:17 pm बजे0

आठवीं आईपीएल के 22वें मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रायल्स को नौ विकेट से हरा दिया. इस आईपीएल में यह बेंगलुरू की दूसरी जीत व रायल्स की लगातार दूसरी हार रही. अहमदाबाद में बेंगलुरू ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मिशेल स्टार्क की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर रायल्स के बल्लेबाजों को एक तरह से बांध कर रख दिया. राजस्थान रायल्स की स्टीवन स्मिथ ने 31 व वाटसन ने 20 रन का योगदान किया. बाकी सभी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए. राजस्थान रायल्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर मुश्किल से 130 रन बनाए. सुपर ओवर के नियम? मिशेल स्टार्क ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट, हर्षल पटेल ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट व यजुवेंद्र चहल ने 25 रन देकर दो विकेट लिए. जवाब में रायल्स ने क्रिस गेल को भले ही 20 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. लेकिन विराट कोहली व एबी डिविलियर्स ने बाद में कोई मौका नहीं दिया. इन दोनों ने दूसरे विकेट लिए 98 रन की नाबाद भागीदारी कर मैच जीत लिया. कोहली ने 46 गेंदों में एक चौके व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन जबकि डीविलियर्स ने 34 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए. इस तरह से बेंगलुरू ने नौ विकेट से मैच जीता. मैन आफ द मैच मिशेल स्टार्क रहे. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...