बाडा आपरेटिंग सिस्‍टम्‍ा

बाडा आपरेटिंग सिस्‍टम्‍ा

खेल संसार

बाडा आपरेटिंग सिस्‍टम्‍ा

1 फ़रवरी 2015 को 06:43 pm बजे0

बाडा मोबाइल व टैबलेट का एक आपरेटिंग सिस्‍टम्‍ा है. इसे सैमसंग इलेक्‍ट्रानिक्‍स ने बनाया था लेकिन यह अधिक सफल नहीं रहा. साल भर के बाद ही जून 2012 में कंपनी ने इसे अपनी नयी परियोजना ताइजेन में मिलाने की इच्‍छा जताई. कंपनी ने जनवरी 2015 में भारत में अपना ताइजेन ओएस आधारित पहला स्‍मार्टफोन जेड1 पेश किया. वैसे बाडा का शाब्दिक अर्थ कोरियाई भाषा में समंदर होता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...