बफर स्टाक

खेल संसार

बफर स्टाक

7 फ़रवरी 2015 को 08:28 pm बजे0

हमारे देश में भारतीय खाद्य निगम बफर स्टाक (buffer stock) का प्रबंधन करता है. बफर स्टा्क को केंद्रीय पूल भी कहते हैं. इसका इस्तेमाल लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण के साथ साथ सूखे या फसल बर्बादी अथवा‍ ऐसी ही किसी और आपात स्थिति से निपटने, मूल्य वृद्धि के समय हस्तक्षेप के लिए किया जाता है. हर साल प्रत्येक तिमाही की शुरुआत में निगम के केंद्रीय पूल में कितना अनाज होना चाहिए इसकी मात्रा तय है. यह इस प्रकार है- (अप्रैल 2005 से प्रभावी, लाख टन में) तारीख चावल गेहूं कुल एक अप्रैल 122 40 162 एक जुलाई 98 171 269 एक अक्‍तूबर 52 110 162 एक जनवरी 118 82 200

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...