बनी

खेल संसार

बनी

12 फ़रवरी 2015 को 03:46 pm बजे0

बनी (Bunny) यानी पसंदीदा शिकार. क्रिकेट टीम का वह सदस्य जो बल्लेबाजी नहीं कर सकता या बल्‍लेबाजी में तंगहाथ हो. उसे विशेषज्ञ गेंदबाज या विकेटकीपर के तौर पर चुना जाता है और जो अमूमन 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आता हो. वैसे अब इस शब्द का उपयोग उस बल्लेबाज के लिये किया जाता है जो अक्सर किसी खास गेंदबाज की गेंद पर आउट होता रहा हो. जैसे कि इंग्लैंड के माइक आथरटन अक्सर आस्ट्रेलियाई ग्लेन मैकग्रा के शिकार बनते थे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...