
बद्री की आईपीएल हैटट्रिक
बद्री की आईपीएल हैटट्रिक
आईपीएल 2017 की पहली हैटट्रिक रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से सैमुअल बद्री ने दर्ज की। वे आईपीएल में हैटट्रिक बनाने वाले 12वें गेंदबाज बने। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के सैमुअल बद्री ने 14 अप्रैल 2017 को बंगलौर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले ही मैच में हैटट्रिक बनाई। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बद्री ने पार्थिव पटेल का क्रिस गेल के हाथों कैच करवाया। अगली गेंद पर मिशेल मैकलेंगन को लांग आन पर मनदीप सिंह ने लपका जबकि रोहित शर्मा को बद्री ने बोल्ड कर दिया। और अपनी हैटट्रिक पूरी की। बद्री ने इस मैच में चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिए। हालांकि इस मैच में मुंबई इंडियंस ने रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हरा दिया। वे बैंगलोर की ओर से हैटट्रिक बनाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले प्रवीण कुमार ने 2010 में राजस्थान रायल्स के खिलाफ हैटट्रिक बनाई थी। इसी दिन एक अन्य मैच में गुजरात लायंस की ओर से खेलते हुए एंड्रयू टाई ने भी अपने पहले ही मैच में हैटट्रिक बनाई। पढ़ें: एंड्रयू टाई की हैटट्रिक यह भी देखें: दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज