प्रीति जिंटा व युवराज सिंह
खेल संसार
प्रीति जिंटा व युवराज सिंह
25 फ़रवरी 2015 को 05:26 am बजे0
अभिनेत्री व आईपीएल टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा तथा क्रिकेटर युवराज सिंह के बीच संबंधों को लेकर कई बार अटकलें व गासिप्स हुए हैं लेकिन विशेषकर प्रीति इससे इनकार करती रही है. प्रीति ने 18 फरवरी 2015 को अपना पक्ष रखने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया. ट्वीटर पर एक संदेश में प्रीति ने स्पष्ट किया कि वह प्रीति को ‘डेट’ नहीं कर रही हैं और न ही उनकी ऐसी कोई मंशा है. प्रीति ने मीडिया से गुस्से में पूछा कि उन्हें यह बात कितनी बार कहनी पड़ेगी?