प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

खेल संसार

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

10 मई 2015 को 01:28 am बजे0

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) की औपचारिक शुरुआत नौ मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति का किसी भी कारण से निधन होने पर उसके ​परिवार वालों को दो लाख रुपए मिलेंगे. इस योजना का उद्देश्य बैंक खाता रखने वाले सभी नागरिकों को सिर्फ 330 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख रुपए का बीमा योजना उपलब्ध कराना है. लेकिन इस योजना के तहत वही लोग बीमा करवा सकते हैं जिनकी आयु 18 साल से 50 साल के बीच है. इस योजना के लिए आप अपने बैंक में छोटा सा फार्म भर सकते हैं या सूक्ष्म बीमा एजेंटों से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800 1800 124 है. अटल पेंशन योजना में किसको कितनी पेंशन सुकन्या समृद्धि खाता योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना वित्तमंत्री अरूण जेटली ने 2015-16 के बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि भारत की आबादी का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य, दुर्घटना और जीवन बीमा लाभ से वंचित है इसलिए सरकार ने सभी भारतीयों, विशेषकर निर्धन और उपेक्षित वर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रणाली की स्थापना करने का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छह मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), अटल पेंशन योजना (एपीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को मंजूरी दी. पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई के बारे में जागरूकता/प्रचार संबंधी गतिविधियों पर अगले पांच साल में खर्च के लिए सरकारी अंशदान के रूप में 50 करोड़ रुपए वार्षिक देने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी. योजना की मुख्य बातें: सालाना प्रीमियम 330 रुपए दो लाख रुपए का जीवन बीमा 18 साल से 50 साल आयु वाले बैंक खाताधारकों के लिए बीमे की अवधि एक जून से 31 मई रहेगी. योजना में प्रीमियम की राशि खाताधारक के बचत बैंक खाते से ‘आटो डेबिट’ से अपने आप कटेगी. योजना से जुड़ी विभिन्न वेबसाइटें जनसुरक्षा वेबसाइट वित्तीय सेवा वेबसाइट योजना के तहत बीमा दावे का फार्म योजना की नियमावली जनसुरक्षा टोल फ्री नंबर

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...