पैक मैन

खेल संसार

पैक मैन

2 फ़रवरी 2015 को 08:19 pm बजे0

यह वीडियो गेम 80 के दशक में आया और दुनिया के सबसे लो‍कप्रिय वीडियो गेम में से एक है. इस गेम को नाम्‍को ने बनाया और 22 मई 1980 को जारी किया. उस दौर में यह गेम बहुत तेजी से लोकप्रिय हुआ. इसे क्‍लासिक श्रेणी का माना जाता है. इसमें काली स्क्रीन पर पैक मैन को छोटे छोटे गोले पकड़ने होते हैं. हर दिशा से ये गोले पैक मैन की ओर आते है. हर लेवल पर गति बढ़ती और कई बार एक्स्ट्रा प्वाइंट भी मिलते हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...