पुणे सुपरजाइंट की जीत, बैंगलोर हारा
पुणे सुपरजाइंट की जीत, बैंगलोर हारा
आईपीएल 10 का 17वां मैच बेंगलुरू में खेला गया। इसमें राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने रायल चैंलेंजर बैंगलोर को 27 रन से हरा दिया। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 161 रन बनाए। इसमें अंजिक्य रहाणे ने 30 रन, राहुल त्रिपाठी ने 31 रन व महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रन का योगदान किया। एडम मिलने व श्रीनाथ अरविंद ने दो दो विकेट लिए। जवाब में बैंगलोर के बल्लेबाज कोई रंग नहीं दिखा पाए। या कि पुणे के खिलाड़ियों व गेंदबाजों ने उन्हें मौका ही नहीं दिया। दो जीवनदान के बाद कोहली 28 रन बनाकर आउट हो गए। एबी डिविलयर्स ने 29 रन बनाए तो केदार जाधव व स्टुअर्ट बिन्नी ने 18—18 रन का योगदान किया। कुल मिलाकर 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन ही बना पाई और मैच 27 रन से गंवा दिया। बेन स्टोक्स और शार्दुल ठाकुर ने तीन तीन विकेट लिए। बेन स्टोक्स मैन आफ द मैच रहे। यह भी देखें: दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज