एडिट करें
पुणे की जीत में धोनी का रंग

पुणे की जीत में धोनी का रंग

खेल संसार

पुणे की जीत में धोनी का रंग

22 अप्रैल 2017 को 11:56 pm बजे0

महेंद्र सिंह धोनी के फिनिशर के अपने पारंपरिक रूप में लौटने के साथ ही राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। आईपीएल 10 का यह 24वां मैच पुणे में खेला गया। अंतिम गेंद पर पुणे को दो रन चाहिए थे, धोनी ने चौका लगाकर मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। धोनी ने मैच में 34 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। उन्हें मैन आफ द मैच तो मिला ही, साथ ही इस आईपीएल में अपने खराब प्रदर्शन पर भी उन्होंने एक तरह से रोक लगाई। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन विकेट खोकर 176 रन बनाए। डेविड वार्नर ने 43 तो मोएसिस हेनरिक्स ने नाबाद 55 रन का योगदान किया। पुणे की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने अपना पहला आईपीएल टी20 मैच खेला। उसने तीन ओवर में 19 रन दिए। जवाब में पुणे की पारी में राहुल त्रिपाठी ने 59 रन बनाए। स्टीवन स्मिथ ने 27 रन का योगदान किया। मैच पारी की अंतिम गेंद तक चला। धोनी ने बिना आपा खोए मैच जिता दिया। यह भी पढ़ें: दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...