पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

खेल संसार

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

8 जून 2017 को 08:28 am बजे0

चैंपियंस ट्राफी 2017 के सातवें लीग मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया। ग्रुप बी में बारिश प्रभावित इस मैच का फैसला भी अंतत: डकवर्थ लुइस नियमों के अनुसार ही तय हुआ। एजबस्टन, ​बर्मिंघम में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 219 रन बनाए। डेविड मिलर ने सबसे अधिक नाबाद 75 रन बनाए। क्विंटन डी कोक ने 33 रन का योगदान किया। क्रिस मोरिस ने 28 रन बनाए। पाकिस्तान के गेंदबाजों विशेषकर हसन अली ने आठ ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए, इमाद वसीम ने आठ ओवर में 20 रन दिए। बारिश प्रभावित मैच में पाकिस्तान को 27 ओवर में 101 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला। फख्र जमान के 33 व बाबर आजम के 31 रन के बलबूत पर पाकिस्तान ने 21 ओवर में तीन विकेट पर 119 रन बनाए। पाकिस्तान के तीनों विकेट मोर्न मोर्कल के खाते में गए। हसन अली मैन आफ द मैच रहे। यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्राफी का इतिहास

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...