पंजाब ने रायल चैलेंजर्स को हराया

पंजाब ने रायल चैलेंजर्स को हराया

खेल संसार

पंजाब ने रायल चैलेंजर्स को हराया

11 अप्रैल 2017 को 09:02 am बजे0

आईपीएल 2017 का आठवां मैच इंदौर में खेला गया। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत ही खराब रही। उसके दो विकेट 18 रन पर चले गए। कप्तान शेन वाटसन एक रन ही बना सके। हालांकि क्रिस गेल की जगह टीम में शामिल किए गए एबी डिविलयर्स ने अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन किया और 46 ओवर में तीन चौकों व नौ छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन बनाए। दूसरे छोर पर मनदीप सिंह ने 34 रन का योगदान किया जिन्हें साहा ने एक शानदार कैच से पैवेलियन की राह दिखाई। पूरी टीम चार विकेट पर 148 रन ही बना सकी जो कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम के आकार और पंजाब के बल्लेबाजी के क्रम के लिहाज से छोटा रहा। पंजाब ने मनन वोहरा 34 रन, हाशिम अमला नाबाद 58 रन व ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद 43 रन की बदौलत 14.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। आकार पटेल मैन आफ द मैच रहे। बाकी मैच खेले जाएं तब तक यह भी देखें दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...