नथालिया कौर

खेल संसार

नथालिया कौर

24 फ़रवरी 2015 को 03:11 pm बजे0

नथालिया कौर (nathalia kaur) भारतीय ब्राजीली माडल, अभिनेत्री है. भारत में वह फिल्‍म डिपार्टमेंट में आइटम सांग से चर्चा में आई. जिस्‍म-2 के पोस्‍टर में नथालिया कौर ही है. 15 अगस्‍त 1990 को जन्‍मी नथालिया का पूरा नाम नथालिया पिनहेरियो फेलिप मार्टिंस (nathalia pinheiro) है. उसके पूर्वज पंजाबी थे. पिता आधे भारतीय और मां पुर्तगीज. रियो डे जिनेरियो में पली बढ़ी नथालिया ने करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में माडलिंग से की. वह प्रशिक्षित ओपेरा गायिका है. भारत में वह 2012 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल रही तो उसकी पहली फिल्‍म कन्‍नड़ देव सन आफ मुदेगोड़ा थी. वह कमांडो— वन मैन आर्मी में विशेष भूमिका में थी. इसके अलावा 2014 में खतरों के खिलाड़ी धारावाहिक में भी भाग लिया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...