देश में चने का उत्‍पादन

खेल संसार

देश में चने का उत्‍पादन

10 मार्च 2015 को 09:34 pm बजे0

देश में चने (Gram) का उत्‍पादन लगातार बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में चने का उत्‍पादन 2009-10 में 74.8 लाख टन था जो वित्‍त वर्ष 2013-14 में बढ़कर 95.3 लाख टन हो गया. देश में चने का उत्‍पादन मुख्‍य रूप स्‍ो मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, आंध्रप्रदेश, उत्‍तरप्रदेश व कनार्टक में होता है. सरकार ने 10 मार्च 2015 को संसद में दी जानकारी में बताया कि 12वीं योजना अवधि में चने सहित अन्‍य दालों का उत्‍पादन और बढ़ाने के लिए सरकार राज्‍यों के 622 जिलों में राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम-दलहन) का कार्यान्‍वयन कर रही है. इसके तहत फसल आधारित फसल प्रणालियां, उन्‍नत बीजों का समूह प्रदर्शन, पंक्ति में बुआई, मृदा संशोधन, एकीकृत पोषण प्रबंधन, एकीकृत कीट प्रबंधन आदि पर जोर दिया जाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...