द स्कावेंजर्स प्रोजेक्ट

खेल संसार

द स्कावेंजर्स प्रोजेक्ट

16 फ़रवरी 2015 को 03:56 pm बजे0

द स्कावेंजर्स प्रोजेक्ट (The Scavenger Project) भारत में अफ्रीकी देश जमैका का संगीत अपनाने वाला पहला बैंड है. इनके गीतों में भ्रष्टाचार, दंगों और पुलिस एन्काउंटर जैसे मुद्दों की चर्चा है. बैंड के लीड गायक तरू डालमिया कहते हैं, “अंग्रेजों ने जमैका में भी वैसे ही हुकूमत की जैसे भारत में, ये आम लोगों की आवाज है, जो अब मीडिया में कहीं खो जाती है, सच्चाई सामने नहीं आ पाती, इसीलिए हमने इसे संगीत के माध्यम से लोकप्रिय करने की ठानी.” सफेद शर्ट, काली पैंट और काले रंग की चुस्त जैकेटों में ये बैंड, आम रॉक बैंडस से काफी हटकर दिखता है.अपने गीतों के जरिए दमन के खिलाफ आवाज उठाने को इस बैंड ने ‘संगीतमय जंग’ की संज्ञा दी है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...