थामस पैने

खेल संसार

थामस पैने

21 फ़रवरी 2015 को 06:27 am बजे0

अंग्रेजी लेखक, विचारक, पत्रकार थामस पैन (Thomas “Tom” Paine) को अमेरिका की नींव रखने वाली चंद हस्तियों में गिना जाता है. उपनिवेशवाद के खिलाफ और आजादी के समर्थन में उनका सबसे बड़ा योगदान किताब ‘कामन सेंस’ का माना जाता है जो 1776 में प्रकाशित हुई. कहते हैं कि अमेरिका की स्वतंत्रता की घोषणा के पीछे इसकी बड़ी भूमिका रही है. (1736-1809)

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...