टूथपेस्ट

खेल संसार

टूथपेस्ट

18 फ़रवरी 2015 को 02:36 pm बजे0

दांतों की सफाई के लिए नीम/कीकर की दातुन या नमक-सरसों तेल के मिश्रण से निकलकर जमाना पिछले कुछ दशकों में लगातार टूथपेस्ट की ओर बढा है. अब तो यह भारत में बड़ा बाजार बन गया है. टूथपेस्ट यानी दांत साफ करने के काम आने वाली क्रीम या पेस्टब जो कई चीजों का मिश्रण होता है. इनमें फ्लोराइड अम्ल से दांतों की रक्षा करता है तो कैल्शियम फास्फेट्स, ऐल्युमिना, कैल्शियम कारबोनेट व सिलिका दांतों की सफ़ाई का काम करते हैं. इसमें एसएलएस या सोडियम लारिल सल्फेट भी होता है जो झाग बनाता है. पेस्ट को नम नरम स्वाद वाला बनाने के लिए भी कई तरह के मिश्रण डाले जाते हैं. एक अध्ययन के अनुसार भारतीय ओरल केयर बाजार 7000 करोड़ रुपए का है जिसमें बड़ा हिस्सा कोलगेट व जीएसके सेंसोडाइन का है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...