जिम योंग किम

खेल संसार

जिम योंग किम

15 फ़रवरी 2015 को 06:54 am बजे0

जिम योंग किम विश्व बैंक के नए अध्यक्ष हैं. उनका चयन अप्रैल 2012 में हुआ और उन्‍होंने इस पद पर राबर्ट जोएलिक की जगह ली. कोरियाई मूल के किम स्वास्थ्य मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं. किम ने चयन के बाद कहा कि पूंजीवादी बाजार आधारित वृद्धि ही हर एक देश के लिए प्राथमिकता है. डॉ. किम ने कहा कि बाजार आधारित वृद्धि से ही नौकरियां पैदा करने और लोगों को गरीबी से निकालने में मदद मिलेगी. ये दो मुद्दे विश्व आर्थिक वृद्धि के लिए बहुत जरूरी हैं. कोरियाई मूल के अमेरिकी नागरिक किम ने रॉबर्ट जोएलिक का स्थान लिया है. उनका कार्यकाल पांच का साल का होगा जो पहली जुलाई 2012 से शुरू हो रहा है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...