ग्रे मार्केट

खेल संसार

ग्रे मार्केट

8 फ़रवरी 2015 को 03:54 pm बजे0

ग्रे मार्केट (grey market) : यह अनाधिकृत बाजार होता है, जहां नई तथा हाल ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध न हुई प्रतिभूतियों के प्रीमियम पर लेनदेन होता है. ये सौदे भी अनाधिकृत होते हैं. इन सौदों को शेयर बाजार का संरक्षण नहीं मिलता है. आम बोलचाल की भाषा में बिना बिल कोई सामान खरीदना भी ग्रे मार्केट की श्रेणी में आता है. इस तरह के उत्‍पाद पर वारंटी/गारंटी की सुविधा आमतौर पर नहीं मिलती तथा यह बाजार कीमत से कम दाम पर मिल जाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...