कृतिदेव को यूनिकोड में बदलें
खेल संसार
कृतिदेव को यूनिकोड में बदलें
1 फ़रवरी 2015 को 06:18 pm बजे0
इंटरनेट पर हिंदी में काम करना विशेषकर हिंदी में लिखना बड़ी परेशानी का काम है. सबसे बड़ी दिक्कत फोंट की है. इंटरनेट पर हिंदी के लिए कोई एक फोंट नहीं है, एक ही फोंट है ‘यूनिकोड मंगल’ जिसके जरिए हम दुनिया भर के किसी भी कंप्यूटर पर हिंदी में मैटर को देख सकते हैं. लेकिन इस फोंट में हर कहीं टाइप करना इतना आसान नहीं है, आसान राह यही है कि कृतिदेव जैसे आसान फोंट में टाइप कर उसे मंगल फोंट में बदल लिया जाए. इसी तरह मंगल फोंट में टाइप सामग्री को कृतिदेव में भी बदला जा सकता है. इसके लिए अनेक साफ्टवेयर व वेबसाइट हैं. एक अच्छी वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं आप चाहें तो इस्तेमाल करें.. http://rajbhasha.net/drupal514/unikrutidev+converter