किरानी जेम्‍स

खेल संसार

किरानी जेम्‍स

7 फ़रवरी 2015 को 01:43 am बजे0

ग्रेनेडा (Grenada) के किरानी जेम्‍स का जन्‍म एक सितंबर 1992 को हुआ. लंदन ओलंपिक 2012 में जेम्स ने पुरूषों की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. कैरेबियाई क्षेत्र के छोटे से देश ग्रेनेडा के लिए यह पहला पदक था और इस इस खुशी में वहां आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई. 19 साल के जेम्स ने यह दौड़ 43.94 सेकंड में पूरी की. किरानी राष्‍ट्रमंडल युवा खेल, विश्‍व युवा चैंपियनशिप तथा वर्ल्‍ड जूनियर चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...