एरोन फिंच: 135 रन

खेल संसार

एरोन फिंच: 135 रन

16 फ़रवरी 2015 को 05:46 am बजे0

विश्व कप 2015 का पहला शतक एरोन फिंच (Aaron James Finch) के नाम रहा. आस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच में अपनी टीम को संकट से उबारते हुए 24 चौके और तीन छक्कों की मदद से 135 रन बनाए. इसके लिए उन्होंने 128 गेंदों का सामना किया और अंतत: रन आउट हो गए. इस मैच में एक समय आस्ट्रेलिया ने 70 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन बाद में फिंच व मार्श ने मोर्चा संभाला और अंतत: टीम का स्कोर 342 रन तक पहुंचाने में कामयाब रहे. यह मैच आस्ट्रेलिया ने जीता.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...