एरिक मोरले

खेल संसार

एरिक मोरले

7 फ़रवरी 2015 को 02:01 am बजे0

एरिक डगलस मोरले (Eric Douglas Morley) दुनिया की सबसे पुरानी और चर्चित सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता के संस्‍थापक थे. उन्‍होंने इस प्रतियोगिता की शुरुआत 1951 में ब्रिटेन में की. मोरले का नौ नवंबर 2000 को निधन हो गया. उनके बाद जूलिया मोरले इस प्रतियोगिता की प्रमुख हैं. मोरले का जन्‍म 26 सितंबर 1918 को हुआ.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...