उदार रिण

खेल संसार

उदार रिण

3 फ़रवरी 2015 को 08:52 am बजे0

उदार ऋण या नरम रिण (soft loan) उस रियायती रिण को कहते हैं जो आसान शर्त पर दिया जाता है. इस तरह के ऋण में ब्‍याज दर अपेक्षाकृत कम होती है और भुगतान की अवधि लंबी होती है या किस्‍तों की राशि कम होती है. यानी एक तरह से कम ब्याज और लम्बी अवधि जैसी आसान शर्तों पर मिलने वाले रिण को उदार रिण या साफ्ट लोन कहा जाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...