आरदोस
खेल संसार
आरदोस
7 फ़रवरी 2015 को 01:51 am बजे0
आरदोस चीन के मंगोलिया प्रांत का एक शहर है. गोबी रेगिस्तान के पास बसा यह शहर चीन के सबसे अमीर शहरों में से एक है भले ही यहां रहने के लिए लोग नहीं हो. दरअसल कोयले की खानों से बही संपन्नता की बयान ने यहां की अर्थव्यवस्था को पंख लगा दिए और लोग दिन ब दिन धनी होते गए. पैसा आया तो बड़ी बड़ी बहुमंजिला इमारतों के जंगल भी उग आए जहां रहने के लिए लोग ही नहीं है. शायद यही कारण है कि इसे चीन का सबसे बड़ा भूतहा शहर (घोस्ट टाउन) कहा जाता है. वैसे अगस्त 2012 में यह शहर तब चर्चा में आया जब दुनिया भर की सुंदरियां विश्व सुंदर (मिस वर्ल्ड) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यहां जुटीं.