आदित्य अग्रवाल
खेल संसार
आदित्य अग्रवाल
4 फ़रवरी 2015 को 08:54 am बजे0
आदित्य अग्रवाल सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक के शुरुआती प्रमुख कर्मचारियों में से एक हैं. वे 2005 में इस कंपनी में अभियांत्रिकी निदेशक थे. यहां उन्होंने सर्च, एडवरटाइजिंग व न्यूज फीड पर काम किया. वे लोकप्रिय ओपनसोर्स आरपीसीफ्रेमवर्क थ्रिफ्ट के सहलेखक भी हैं. फेसबुक में ही अपनी सहकर्मी रुचि अग्रवाल से शादी के बाद दोनों ने अपनी कंपनी कोव शुरू की. ड्राप बाक्स ने कोव को खरीद लिया और आदित्य ड्रापबाक्स में उपाध्यक्ष बने.