अवे गोल रूल

अवे गोल रूल

खेल संसार

अवे गोल रूल

11 अगस्त 2015 को 11:21 am बजे0

अवे गोल रूल (away-goal rule) फुटबाल में काम आता है. फुटबाल में यह नियम कहीं कहीं इस्तेमाल किया जाता है. इसमें विजेता का चयन इस आधार पर किया जाता है कि उसने प्रतिद्वंद्वी टीम के घर यानी मेहमान के यहां या बाहर कितने गोल किए या खाये. बाहर अधिक गोल करने वाली टीम को ऊपर रखा जाता है. जैसे कि एक टीम अपने यहां 4-0 से जीत गई लेकिन बाहर जाकर 5-1 से हार गई तो वह नीचे आएगी.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...