अलनीनो
खेल संसार
अलनीनो
11 फ़रवरी 2015 को 12:03 am बजे0
जब से जलवायु परिवर्तन को लेकर लोगों की जागरुकता व उत्सुकता बढ़ी है अलनीनो शब्द भी काफी चर्चा में है. वस्तुत: अलनीनो एक गर्म जल धारा है जो तीन डिग्री दक्षिणी अक्षांश व तीस डिग्री दक्षिणी अक्षांश के बीच पेरू तट से 180 किलोमीटर दूर उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवाहित होती है. इस धारा का जन्म उत्तरी गोलार्द्ध में शीत ऋतु में विषुवत रेखीय धारा के दक्षिण की ओर खिसकने से होता है.