अर्जुन : द वारियर प्रिंस
खेल संसार
अर्जुन : द वारियर प्रिंस
6 फ़रवरी 2015 को 12:19 am बजे0
एनिमेशन फिल्म अर्जुन : द वारियर प्रिंस ( Arjun The Warrior Prince) का निर्देशन अर्णव चौधरी ने किया. फिल्म महाभारत के एक पात्र अर्जुन पर आधारित है और यह नौ साल के एक बच्चे की कहानी है.फिल्म में हस्तिनापुर में अर्जुन व उसके भाइयों के जीवन, उसके प्रशिक्षण, शिक्षा दीक्षा तथा उसके योद्धा बनने की कहानी है. चौधरी को इसे बनाने में तीन साल लगे. यह यूटीवी तथा वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स का निर्माण है.