अब तक का सबसे सस्ता लूमिया फोन

अब तक का सबसे सस्ता लूमिया फोन

खेल संसार

अब तक का सबसे सस्ता लूमिया फोन

1 मई 2015 को 02:35 pm बजे0

माइक्रोसाफ्ट ने अपना नया स्मार्टफोन लूमिया 430 डुअल सिम (Lumia 430 Dual SIM) भारतीय बाजार में पेश किया जो कि उसका अब तक का सबसे सबसे सस्ता लूमिया फोन है. कंपनी ने यह फोन 30 अप्रैल 2015 को नयी दिल्ली में पेश किया और इसकी तात्कालिक कीमत 5,299 रुपए रखी. यह फोन काले व संतरी रंग में उपलब्ध है. चार ईंच स्क्रीन वाले लूमिया 430 डुअल सिम में विंडोज 8.1 ओएस है जिसे बाद में विंडोज10 से अपडेट ​किया जा सकेगा. इसमें क्वालकाम स्नेपड्रेगन प्रोसेसर है. मैमोरी 8 जीबी है. इसका कैमरा 2एमपी का व बैटरी 1500 एमएएच की है. इसके साथ ही कंपनी ने यह फोन खरीदने वालों के लिए वोडाफोन व मोबिकविक के साथ कुछ विशेष पेशकश भी की. माइक्रोसाफ्ट की वेबसाइट Lumia 430 की मुख्य बातें Operating system Windows Phone 8.1 with Lumia Denim Display 4” WVGA 480 x 800 screen Battery 1500 mAh battery Processor 1 GB RAM, Dual Core Qualcomm Snapdragon processor Main camera 2 MP Memory 8GB + up to 30 GB free OneDrive, micro SD up to 128GB

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...