स्नोबालिंग
जीवन के रंग
स्नोबालिंग
8 फ़रवरी 2015 को 04:05 pm बजे0
स्नोबालिंग (snowballing) शेयर बाजार में एक स्थिति विशेष की सूचक है. दरअसल जब किसी शेयर के मूल्य एक निश्चित सीमा में पहुंच जाते हैं, तब खरीद-बिक्री के अनेक स्टॉप आर्डर होने लगते हैं. इन आर्डर के कारण बाजार में वापस दबाव बनता है तथा आर्डर मिलने लगते हैं तो उस स्थिति को स्नोबालिंग कहा जाता है.