स्‍टीवन स्मिथ, 105 रन

जीवन के रंग

स्‍टीवन स्मिथ, 105 रन

26 मार्च 2015 को 10:24 pm बजे0

आस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज स्‍टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने क्रिकेट विश्‍वकप 2015 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ शानदार शतक जमाया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 26 मार्च को खेले गए इस सेमीफाइनल में तीसरे नंबर पर आए स्‍टीवन स्मिथ ने 93 गेंद में 11 चौकों व दो छक्‍कों की मदद से 105 रन बनाए. विश्‍वकप 2015 के शतकवीरों की सूची यहां देखें. आस्‍ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 328 रन बनाए और मैच 95 रन से जीता. स्‍टीवन स्मिथ मैन आफ मैच भी रहे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...