स्काट थांपसन
जीवन के रंग
स्काट थांपसन
3 फ़रवरी 2015 को 09:24 am बजे0
इंटरनेट कंपनी याहू के मुख्य कार्याधिकारी या सीईओ स्काट थांपसन ने मई 2012 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन पर आरोप था कि उनकी शैक्षिक योग्यता संबंधी डिग्री फर्जी है. याहू की प्रमुख शेयरधारक फर्म थर्ड प्वाइंट की कमान संभालने वाले डेनियल लोएब ने आरोप लगाया था कि स्कॉट के पास कंप्यूटर साइंस की डिग्री नहीं है. उन्होंने फर्जी डिग्री बनवा रखी है. ऐसे सीईओ का पद पर रहना कंपनी के हित में नहीं है. स्कॉट इससे पहले पेपॉल (ऑनलाइन भुगतान कंपनी) के सीईओ थे. याहू में आने के बाद खर्च कटौती योजना के तहत उन्होंने दो हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.