सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 3

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 3

जीवन के रंग

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 3

21 जून 2017 को 06:15 pm बजे0

सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने अपने बहुप्रचारित सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 3 को 20 जून 2017 को भारतीय बाजार में पेश किया। इस टैबलेट का वजन 434 ग्राम व इसका स्क्रीन 9.7 ईंच का एमोलेड डिस्प्ले है। कंपनी ने गैलेक्सी टैब एस 3 को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर, चार जीबी रैम व 32 जीबी मैमोरी के साथ बनाया है। इसमें 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नागट पर आधारित है। इसकी बैटरी 6000 एमएएच की है। इसमें 13 एमपी व पांच एमपी का कैमरा लगा है। इसमें पोगो कीबोर्ड लगाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी टैब 3 में एडवांस्ड एस पेन व सैमसंग फ्लो जैसी सुविधाएं भी हैं। कीमत 47,990 रुपए रखी गई। यह भी पढ़ें: वनप्लस 5 की खूबियां

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...