सुमा चक्रवर्ती

जीवन के रंग

सुमा चक्रवर्ती

4 फ़रवरी 2015 को 08:42 am बजे0

सुमा चक्रवर्ती भारतीय मूल के सर सुमा चक्रवर्ती को 18 मई 2012 को यूरोपीय पुनर्रचना व विकास बैंक (ईबीआरडी) का नया अध्‍यक्ष चुना गया. उनका कार्यकाल जुलाई 2012 से चार साल के लिए होगा. वे ब्रिटेन सरकार की ओर से विभिन्‍न प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं. सुमा का जन्‍म 1959 में जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल में हुआ. उन्‍होंने सिटी आफ लंदन स्‍कूल व न्‍यू कालेज आक्‍सफोर्ड से शिक्षा दीक्षा ली. यहां से वे दर्शनशास्‍त्र, राजनीति व अर्थशास्‍त्र पढे जबकि यूनिवर्सिटी आफ ससेक्‍स से एमए (अर्थशास्‍त्र) किया. उनके एक बेटी है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...