सुजाता मोहपात्रा

जीवन के रंग

सुजाता मोहपात्रा

24 फ़रवरी 2015 को 02:23 pm बजे0

देश की प्रमुख ओडिसी नृत्यांगना सुजाता मोहपात्रा (sujata mohapatra) का जन्म 27 जून 1968 को बालासोर में हुआ. उन्होंने बचपन में गुरु सुधाकर साहू से ओडिसी नृत्य की शिक्षा ली. 1987 में वह गुरु केलुचरण महापात्र से सीखने ओडिसी रिसर्च सेंटर भुवनेश्वर आई. सुजाता ने उत्कल युनिवर्सिटी से उड़िया साहित्य में मास्टर डिग्री और ओडिसी रिसर्च सेंटर भुवनेश्वर में शोध कार्य भी किया है. वह सृजन नृत्य समूह के साथ विश्व के कई देशों में प्रस्तुति दे चुकी हैं. उन्हे राजा फाउंडेशन अवार्ड सहित कई पुरस्कार प्राप्त हैं. वे गुरू केलुचरण मोहपात्रा द्वारा स्‍थापित संस्‍थान सृजन की प्राधानाचार्य हैं. यह संस्‍थान ओडिसी नृत्‍य सिखाता है और देश विदेश में इस बारे में कार्यशालाओं का आयोजन करता है. सुजाता का विवाह केलुचरण महापात्र के पुत्र रतिकांत मोहपात्रा से हुआ है. इनकी बेटी प्रितिशा मोहपात्रा भी ओडिसी नृत्यांगना है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...