एडिट करें

सावधि जमा

जीवन के रंग

सावधि जमा

7 फ़रवरी 2015 को 08:53 pm बजे0

सावधि यानी तय अवधि. सावधि जमा (Fixed Deposit) निश्चित अवधि के लिए जमा कराई गई राशि को कहते हैं. उन सभी जमा राशियों को इसमें शामिल किया जाता है जो एक निर्धारित अवधि के लिए बैंक के पास जमा की जाती हैं. यह जमा राशि तय अवधि समाप्त होने पर देय होती है. बैंक ऐसी जमाओं पर अपेक्षाकृत ऊंची दर से ब्याज देता है. बैंक इस प्रकार की जमाएं प्रायः सावधि जमा खाते तथा आवर्ती जमा खाते में ली जाती हैं. यानी सावधि जमाओं (बचत खाते, प्रमाण पत्र या जमाओं) पर निश्चित अवधि के लिए निश्चित दर से ब्‍याज दिया जाता है. आमतौर पर सावधि जमाओं से राशि को तय अवधि से पहले नहीं निकाला जा सकता है अगर निकाला भी जाता है तो पूर्व नोटिस या जुर्माना देकर.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...