समाचार एजेंसी

जीवन के रंग

समाचार एजेंसी

5 फ़रवरी 2015 को 09:11 am बजे0

समाचार एजेंसी या संवाद समिति यानी पत्रकारों की ऐसी संस्था समाचार संकलन उन्‍हें अख़बारों, पत्रिकाओं, रेडियो, टेलिविज़न, इंटरनेट साइटों जैसे समाचार माध्‍यमों को उपलब्ध कराए. आमतौर पर हर देश की अपनी एक आधिकारिक संवाद समिति होती है. समाचार एजेंसी में अनेक पत्रकार काम करते हैं जो ख़बरें अपने मुख्यालय को भेजते हैं जहां से उन्‍हें संपादित कर जारी किया जाता है. समाचार एजेंसियां सरकारी, स्‍वतंत्र व निजी हर तरह की होती हैं. भारत की प्रमुख एजेंसियों में पीटीआई, यूएनआई, आईएएनएस है. ये एजेंसियां पहले सैटेलाइट के जरिए समाचार भेजती थीं तब टिकर प्रणाली पर काम होता था. अब कंप्यूटर ने चीजें आसान कर दी हैं और ईमेल से काम चल जाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...