सनी लियोनी इंटरनेट पर सबसे अधिक खोजी गईं

जीवन के रंग

सनी लियोनी इंटरनेट पर सबसे अधिक खोजी गईं

4 फ़रवरी 2015 को 05:54 pm बजे0

सनी लियोनी : इंटरनेट पर सर्च करने की हर किसी की अपनी अलग प्राथमिकताएं व रुचि होती है. लेकिन सबसे प्रमुख सर्च इंजिन ने 2014 के लिए एक सूची जारी की और बताया कि भारत में लोगों ने इंटरनेट पर सबसे अधिक सनी लियोनी के बारे में सर्च की. यानी गूगल के सर्च बार में सबसे अधिक बार सनी लियोनी लिखा गया. उसके बारे में सर्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सी भी अधिक की गई. यानी सूची में सनी लियोनी पहले व नरेंद्र मोदी दूसरे स्‍थान पर है. इसके बाद सलमान खान व कैटरीना कैफ को रखा गया. यह सूची केवल चर्चित हस्तियों या कुल मिलाकर सर्च की है क्‍योंकि कंपनी या उत्‍पाद के लिहाज से अलग अलग सूची भी गूगल बनाती है. वैश्विक स्‍तर पर हालीवुड अभिनेत्री जेनिफर लारेंस पहले व किम करदासियां दूसरे स्‍थान पर रही.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...