शून्‍य घाटा

जीवन के रंग

शून्‍य घाटा

7 फ़रवरी 2015 को 02:08 am बजे0

शून्‍य घाटा या जीरो लास (zero loss) से मतलब किसी तरह का नुकसान नहीं होने से है. अमुक मामले में जीरो लास या शून्‍य घाटे से मतलब किसी तरह का नुकसान नहीं होने से है. जैसे अगस्‍त 2012 में कोयला ब्‍लाक आवंटन में तत्‍कालीन वित्‍तमंत्री पी चिदंबरम का एक कथित बयान छपा था जिसके अनुसार चूंकि न तो कोयला निकाला गया और न ही बिका ऐसे में सरकार को इस मामले में शून्‍य घाटा हुआ.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...