वीर सिंह
जीवन के रंग
वीर सिंह
5 फ़रवरी 2015 को 06:05 pm बजे0
भाई वीर सिंह (veer singh) को आधुनिक पंजाबी साहित्य का जनक माना जाता है. उनका जन्म पांच दिसंबर 1872 को हुआ. इस रहस्यवादी कवि ने मेरे साइयो जीओ, राणा सूरत सिंह, सुंदरी, बिजै सिंह, सतंवत कौर व बाबा नौध सिंह है. भाई वीर सिंह को पंजाब की छठी नदी भी कहा जाता है क्योंकि पंजाब, पंजाबी जीवन, पंजाबी साहित्य पर उनका बहुत असर पड़ा.